सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप सी मुकाबले में झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को महज 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए धूल चटाते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस ताबड़तोड़ जीत में ईशान किशन की तूफानी पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई।
झारखंड को जीत के लिए 94 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने महज 4.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। ईशान किशन ने इस दौरान 23 गेंदों पर 77* रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 334.78 था। उनकी बल्लेबाजी से टीम ने पूरे लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
क्रीज पर उनके साथ उत्कर्ष सिंह थे, जिन्होंने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए।
वहीं, अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 93 रन ही बनाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। नंबर 11 बल्लेबाज अक्षय जैन ने सबसे बड़ी 14 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके थे। बाकी के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। झारखंड के लिए अनुकुल रॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
झारखंड की इस धमाकेदार जीत के साथ ही टीम ने ग्रुप सी में 3 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया। टीम के पास अब तक कुल 4 मैच हो चुके हैं, और बाकी 3 मैचों में वह अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।