मुख्यमंत्री असपाल संचालन एवं रखरखाव योजना के अंतर्गत अब आपको झारखंड में सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र अलग अलग रंगों में नजर आएंगे। स्वास्थ्य विभाग से द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अस्पतालों को रख रखाव और रंग रोगन के लिए एक निश्चित राशि सालाना दी जाएगी। अब सरकारी अस्पतालों की पहचान उसके रंग से होगी। जैसे सदर अस्पताल सफेद रंग का होगा तो अनुमंडल अस्पताल हल्का पीला रंग का होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्का गुलाबी तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्के नीले रंग का है।
इसके साथ ही अस्पतालों को सालाना एक निश्चित धनराशि भी दी जाएगी, जिसके मध्यम से अस्पताल प्रशासन अपने विकास पर ध्यान दे सके। जैसे कि सदर अस्पताल को सालाना 75 लाख, अनुमंडल अस्पताल को 50 लाख, सामुदायिक केंद्र या रेफरल अस्पताल को 10 लाख, पीएचएससी को 5 लाख और स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्र को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।