आगामी कुछ महीनों में झारखंड सहित तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव और राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र में जहां एनडीए में शामिल अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी से गठबंधन को लेकर बीजेपी अपनों के रुख से ही परेशान है तो झारखंड में सहयोगी दल जेडीयू ने 11 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी जताकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
हरियाणा में भी बीजेपी की परेशानी बढ़ी हुई है क्योंकि लोकसभा हुनव में पार्टी की सीटें और वोट शेयर दोनों में ही कटौती हुई है। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में किसान फिर से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और निरंतर तनातनी के बीच बीजेपी की जीटेक बड़ा सवाल है। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार जहां लोकसभा चुनाव में बहुत से सांसदों के टिकट काटने की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सलाह को नहीं मानगया था, वहीं उपचुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री जी को खुली छूट दी गई है।